Agra : खंडपीठ स्थापना के लिए एमजी रोड पर दौड़े अधिवक्ता | Advocate | High Court Bench
आगरा में हाईकोर्ट बैंच स्थापना के लिए अधिवक्ता लम्बे समय से आंदोलन कर रहे हैं, धरना प्रदर्शन कर जनप्रतिनिधियों से मिलकर खंडपीठ स्थापना की मांग कर रहे हैं लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल रहा है, मंगलवार को दीवानी में जनमंच ने अब आंदोलन का रुप बदल दिया है, हड़ताल किये बगैर आंदोलन को चरम पर पहुंचाने का निर्णय लिया है, जनमंच ने प्रथम चरण के आंदोलन में एडवोकेट आॅफ यूनिटी के लिए अधिवक्ताओं ने सिविल कोर्ट परिसर में प्रभातफेरी निकाल बैंच की मांग की,