पूरे देश में आज यानी 1 मई 2025 से एटीएम चार्ज को लेकर नया नियम लागू हो गया है. रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया की तरफ से किए गए इस ऐलान का असर इस पर पड़ेगा कि हर महीने आप अपने एटीएम से कितनी बार ट्रांजेक्शन करते हैं और अगर तय लिमिट से ज्यादा बार करते हैं तो आपको 23 रुपये तक का चार्ज देना होगा. कस्टमर्स हर महीने अपने बैंक एटीएम से सभी पांच मुफ्त ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. वे दूसरे बैंक के एटीएम से भी मुफ्त ट्रांजेकेशन कर सकते हैं. एटीएम के फ्री ट्रांजेक्शन की संख्या इस बात पर निर्भर करती है कि आप रहते कहां पर हैं. मेट्रो शहरों में रहने वाले लोग दूसरे बैकों के एटीएम से तीन बार फ्री ट्रांजेक्शन कर सकते हैं जबकि जो लोग नॉन मेट्रो में रहते हैं, वे दूसरे बैंकों के एटीएम से पांच बार मुफ्त ट्रांजेक्शन कर सकते हैं
