देश-विदेश से पर्यटकों की बड़ी संख्या ताजमहल का दीदार करने के लिए चांदनी रात का बेसब्री से इंतजार करती है। लेकिन बीती रात घने बादलों की बीच ताजमहल की चमक फीकी पड़ गई। चांदनी रात में ताजमहल की अद्वितीय चमक को देखने की आस लेकर आए पर्यटकों को महूस होकर लौटना पड़ा। आलम ये था 10 से 10:30 के स्लॉट मे एक भी पर्यटक ताज का दीदार करने नही पहुंच । हालाकि लास्ट के दो स्लॉट मे चांद दिखने से पर्यटकों को कुछ राहत मिली ।
“SEA NEWS AGRA” “LATEST NEWS” “BREAKING NEWS” “HINDI NEWS” “TOP NEWS” “UPDATES” “UP NEWS” “AGRA NEWS TODAY” “TODAY NEWS” “AGRA NEWS”