• Sat. Jan 4th, 2025

NATIONAL ROUNDUP : पुराने अंदाज में दिखे मनीष सिसोदिया| | AAP | Manish Sisodia | Saurabh Bhardwaj

Aug 11, 2024

NATIONAL ROUNDUP : पुराने अंदाज में दिखे मनीष सिसोदिया| | AAP | Manish Sisodia | Saurabh Bhardwaj दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता मनीष सिसोदिया ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान अअढ नेता सौरभ भारद्वाज, अतिशी और संजय सिंह भी मौजूद रहे। दिल्ली आबकारी नीति मामले में 17 महीने बाद कल उन्हें तिहाड़ जेल से जमानत पर रिहा किया गया है। पुराने अंदाज में दिखे मनीष सिसोदिया दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 17 महीने बाद जेल से बाहर आते ही अपने पुराने अंदाज में दिखे, मनीष सिसोदिया ने कहा मुझे उम्मीद थी कि 7-8 महीने में न्याय मिल जाएगा लेकिन कोई बात नहीं 17 महीने लग गए। लेकिन जीत ईमानदारी और सच्चाई की हुई है. सिसोदिया ने बाबा साहेब अंबेडकर का जताया आभार मनीष सिसोदिया बोले बाबा साहेब अंबेडकर के दिए हुए संविधान की बदौलत हम पर भगवान की कृपा हुई, बाबा साहेब ने 75 साल पहले ही ये अंदाजा लगा लिया था कि कभी-कभी इस देश में ऐसा होगा कि तानाशाही बढ़ जाएगी. सुप्रीम कोर्ट ने तानाशाही को कुचला मनीष सिसोदिया ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने संविधान का इस्तेमाल करते हुए तानाशाही को कुचला. मैं उन वकीलों का भी शुक्रगुजार हूं जो यह लड़ाई लड़ रहे थे. वो वकील एक कोर्ट से दूसरे कोर्ट धक्के खा रहे हैं. मेरे लिए अभिषेक मनु सिंघवी भगवान स्वरूप है

“SEA NEWS AGRA” “LATEST NEWS” “BREAKING NEWS” “HINDI NEWS” “TOP NEWS” “UPDATES” “UP NEWS” “AGRA NEWS TODAY” “TODAY NEWS” “AGRA NEWS”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *