• Wed. Jan 22nd, 2025

American Tourists : अमेरिकी टूरिस्टों के दल का स्वागत | India Visit | Sea News

इन दिनों भारत की संस्कृति सभ्यता और इतिहास को करीब से जानने के लिए अमेरिकी टूरिस्टों का एक दल भारत घूमने आया हुआ है । दल रविवार देर शाम मध्य प्रदेश से होता हुआ ताज नगरी पहुंचा । उनका स्वागत फतेहाबाद रोड स्थित होटल ताज व्यू में किया गया । पर्यटकों का यह दल 30 दिन में 6000 किलोमीटर का सफर तय कर भारत के छह राज्यों के सभी ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *