Jhansi : कश्मीरी खरगोश की तस्करी | Jhansi Duronto Express | Sea News
झांसी दूरंतो एक्सप्रेस के एसी कोच में तस्करी कर ले जाये जा रहे कश्मीरी खरगोश आरपीएफ की टीम ने बरामद किये। दरअसल हजरत निजामुद्दीन से सिकंदराबाद जा रही दूरंतो एक्सप्रेस की सुरक्षा में तैनात आरपीएफ की टीम को ट्रेन के थर्ड एसी कोच के सीट के नीचे आवाज सुनाई दी। जब तलाशी ली तो तीन लावारिस कार्टून रखे मिले उन्हें खुलकर देखा तो उनमें 6 खरगोश मिले जिसकी सूचना झांसी हेड क्वार्टर को दी, झांसी स्टेशन पर खरगोश को उतारा गया और उन्हें वन विभाग के हवाले कर दिया गया।
“SEA NEWS AGRA” “LATEST NEWS” “BREAKING NEWS” “HINDI NEWS” “TOP NEWS” “UPDATES” “UP NEWS” “AGRA NEWS TODAY” “TODAY NEWS” “AGRA NEWS”