• Sat. Jan 4th, 2025

NATIONAL ROUNDUP : उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा |Rudraprayag Uttarakhand | Sea News

Aug 23, 2024

NATIONAL ROUNDUP : उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा |Rudraprayag Uttarakhand | Sea News

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बीती रात हादसा हो गया यहां मलबे में दबने से चार लोगों की मौत हो गई सूचना मिलने पर बचाव अभियान चलाया गया लेकिन दुख की बात है कि किसी को बचाया नहीं जा सका रेस्क्यू आॅपरेशन कर सुबह उनके शव बरामद किए गए् हादसे को लेकर रुद्रप्रयाग में आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि मृतक सभी नेपाल के रहने वाले थे शव को बरामद कर डीडीआरएफ टीम द्वारा रुद्रप्रयाग लाया जा रहा है मलबे में दबने से 4 लोगों की मौत हादसे के बाद का वीडियो भी सामने आया है वीडियो में देखा जा सकता है कि आपदा प्रबंधन अधिकारी की टीम मौके पर मौजूद है और रेस्क्यू आॅपरेशन में जुटी हुई् लेिकन रात का समय होने के साथ ही बारिश होने के चलते बचाव टीम को ज्यादा समय लगने के वजह से लोगों को बचाया नहीं जा सका् नेपाल के रहने वाले थे सभी म्रतक जानकारी के अनुसार रात करीब 12 बजे के बाद यह हादसा हुआ जब मलबे में ये लोग फंस गए हादसे की सूचना मिलने के बाद बचाव कार्य के लिए रेस्क्यू टीम को मौके पर पहुंची जिसके बाद सभी चारों नेपाली नागरिक को मृत अवस्था में पाया गया रेस्क्यू टीम ने रेस्क्यू कर निकाले शव जनपद में हो रही लगातार बारिश के कारण चमोली पुलिस ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग नन्दप्रयाग, छिनका, गुलाबकोटी, पागलनाला व कंचननाला बद्रीनाथ के समीप मलबा आने के कारण अवरूद्ध हो गया है मलबा गिरने से कई राष्ट्रीय राजमार्ग अवरूद्ध

“SEA NEWS AGRA” “LATEST NEWS” “BREAKING NEWS” “HINDI NEWS” “TOP NEWS” “UPDATES” “UP NEWS” “AGRA NEWS TODAY” “TODAY NEWS” “AGRA NEWS”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *