कुबेरपुर के पास अनेक सिहं स्टेडियम में प्रधान आयकर आयुक्त एस नय्यर अली नजमी की मैराथन जुझारू पारी और संयुक्त निदेशक आयकर जांच डॉक्टर अमरजोत की धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी भी आयकर विभाग को जीत न दिला सकी—-स्टेडियम में खेले गये मैत्री क्रिकेट मैच में आकयर विभाग और सेंटपीटर्स ओल्ड व्यॉज की टीम के बीच मैच खेला गया—-एस नय्यर अली नजमी को बेस्ट बैटसमैन डॉक्टर अमरजोत को बेस्ट फील्डर और पीटर्स के मुकेश को मैन आॅफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया—–