• Thu. Jan 2nd, 2025

आगरा बैडमिंटन प्रीमियर लीग का समापन

Jan 23, 2024

स्पोर्टस बज अकादमी विजय नगर में आगरा बेडमिंटन एसोसिएशन के बैनर तले चल रही आगरा बैडमिंटन प्रीमियर लीग समाप्त हो गयी। लीग का फाइनल मैच टीसा इंस्पीरेशन स्ट्राइकर्स और एचएसटी अफसर स्मैशर्स टीमों के बीच खेला गया,इसमे टीसा इंस्पीरेशन स्ट्राइकर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अफसर स्मैशर्स की टीम को हराकर लीग ट्रॉफी पर कब्जा किया |