सी न्यूज क्रिकेट टूनार्मेंट का फाइनल मुकाबला एक मार्च को होगा,, फाइनल मुकाबला एडमिन इलेवन और पुलिस वॉरियर्स के मध्य खेला जाएगा,, फाइनल मुकाबले को लेकर हर कोई उत्साहित है,, भाजपा सांसद राजकुमार चाहर ने सी न्यूज क्रिकेट टूनार्मेंट की जमकर तारीफ की,, साथ ही फाइनल मुकाबले में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील भी की है |