आगरा पुलिस लाइन ग्राउंड में सी-न्यूज केआरएस टी-20 क्रिकेट टूनार्मेंट का सातवां मुकाबला हुआ, रविवार को पहला मुकाबला आईटी रेडर्स और सीएमओ 11 के बीच खेला गया, इनकम टैक्स के बल्लेबाज ने शुरू के 10 ओवरों में लगभग सीएमओ 11 को मैच से बाहर कर दिया था लेकिन मैच सुपर ओवर तक पहुंचा, अंत में सीएमओ 11ने सुपर ओवर जीत कर मैच को अपने नाम कर लिया,