ज्ञानवापी परिसर के #वजूखाने का भी एएसआई से सर्वेक्षण कराए जाने की मांग वाली अर्जी पर #इलाहाबादहाईकोर्ट में आज नहीं हो सकी सुनवाई जस्टिस मनीष कुमार निगम ने खुद को सुनवाई से अलग किया, अब मामला चीफ #जस्टिस को रेफर किया गया है जहां #चीफ जस्टिस द्वारा नामित कोई नई बेंच मामले की सुनवाई इस मामले की अब 31 जनवरी को सुनवाई हो सकती है यह याचिका राखी सिंह की तरफ से दाखिल की गई थी |