• Tue. Jan 7th, 2025

Mathura: मथुरा में हुई ‘राममय शादी | Rammay Wedding in Mathura | Ayodhya Ram Mandir Pran Pratistha

Jan 24, 2024

अयोध्या में भगवान राम अपने नए मंदिर में विराजमान हुए तो देश भर में दिवाली जैसा माहौल बन गया। इस पल को खास बनाने में लोगों ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। मथुरा में तो एक शादी में पूरा माहौल राम के रंग में रंगा नजर आया। यहां पूरा पंडाल भगवान राम के ध्वजों से भरा पड़ा था तो बाराती राम भजनों पर डांस कर रहे थे। भगवान राम की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मथुरा में हुई एक शादी राम मय नजर आई। यहां शादी स्थल पर मुख्य द्वार से लेकर जयमाला की स्टेज तक सभी जगह राम नाम की ध्वजा लगाई गई। मुख्य द्वार,खाने के स्टॉल, डीजे,स्टेज सभी जगह पर लगी राम ध्वजा से पूरा शादी समारोह भगवा हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *