अयोध्या में भगवान राम अपने नए मंदिर में विराजमान हुए तो देश भर में दिवाली जैसा माहौल बन गया। इस पल को खास बनाने में लोगों ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। मथुरा में तो एक शादी में पूरा माहौल राम के रंग में रंगा नजर आया। यहां पूरा पंडाल भगवान राम के ध्वजों से भरा पड़ा था तो बाराती राम भजनों पर डांस कर रहे थे। भगवान राम की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मथुरा में हुई एक शादी राम मय नजर आई। यहां शादी स्थल पर मुख्य द्वार से लेकर जयमाला की स्टेज तक सभी जगह राम नाम की ध्वजा लगाई गई। मुख्य द्वार,खाने के स्टॉल, डीजे,स्टेज सभी जगह पर लगी राम ध्वजा से पूरा शादी समारोह भगवा हो गया।