Delhi Metro Viral Video Today: दिल्ली मेट्रो में चले लात-घूंसे | Fight | Marpit | Trending News हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिल्ली मेट्रो के अंदर दो महिलाओं के बीच हाथापाई होती दिख रही है. एक महिला के पैर पर पैर पड़ने के कारण यह विवाद शुरू हुआ. वायरल वीडियो में महिलाओं को थप्पड़ मारते और बाल खींचते हुए देखा जा सकता है. कुछ लोग बीच-बचाव करने की कोशिश करते हैं, लेकिन महिलाओं का झगड़ा जारी रहता है. मेट्रो के अंदर यह महिलाएं लड़ाई करते वक्त एक-दूसरे पर चीख रही हैं और उनके बीच जमकर हाथापाई हो रही हैं | “DELHI METRO” “DELHI NEWS” “DELHI POLICE” “MARPIT” “FIGHT” “DELHI METRO VIDEO VIRAL”|