आगरा में लोकतंत्र सेनानी की अंतिम शव यात्रा के दौरान भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री के बीच विवाद हो गया। ये विवाद इस कदर बढ़ गया कि दोनों में हाथापाई तक हो गई। मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मी ने दोनों में बीच बचाव कराया। पार्टी नेता चिरंजीलाल कुशवाहा की अंत्येष्टि में विधायक डॉ. जीएस धर्मेश और पूर्व मंत्री रामबाबू हरित भी शामिल हुए थे। बताया गया है कि दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। इसके बाद बीच सड़क पर ही हाथापाई होने लगी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।