उत्तर प्रदेश के मेरठ में सौरभ राजपूत की हत्या के बाद अब औरैया में भी एक नवविवाहिता ने सुपारी देकर अपने पति की हत्या करा दी है. इस वारदात की वजह भी प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. आरोप है कि दुल्हन ने अपने प्रेमी के जरिए दो लाख रुपये में सुपारी किलर हॉयर किए थे. पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी दुल्हन और उसके प्रेमी को अरेस्ट कर लिया है. वहीं इनकी निशानदेही पर पुलिस ने सुपारी किलर को भी धर दबोचा है. औरैया पुलिस के मुताबिक सहार थाना क्षेत्र में 19 मार्च को एक युवक मरणासन्न हालत में खेत में मिला था. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी |