गृहकर जमा नहीं करने पर नगर निगम की टीम ने कपड़ा मार्केट संजय पैलेस में आधा दर्जन दुकानों पर सील करने की कार्रवाई की। जूता और कपड़ा मार्केट संजय पैलेस के कई दुकानदार गृहकर का भुगतान नहीं कर रहे हैं। नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने बकाएदारों को अंतिम नोटिस भेजकर सीलिंग की कार्रवाई के आदेश दिए। जोनल अधिकारी हरीपर्वत अवधेश कुमार, कर अधीक्षक अक्षय कुमार और राजस्व निरीक्षक नितिन कर्णवाल ने प्रवर्तन दल के साथ कपड़ा मार्केट में आधा दर्जन दुकानों को सील कर दिया। इन दुकानदारों पर 13 लाख से अधिक का गृहकर बकाया है।