शारदा नहर की झाल में नहाने गए चार युवक और दो किशोर गहरे पानी में चले गए, जिससे सभी डूबने लगे। इससे वहां हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे एसओ रविंद्र सोनकर ने सिपाहियों के साथ नहर में छलांग लगा दी और पांच लोगों को सुरक्षित निकाल लिया, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी एक युवक की जान नहीं बच सकी और उसकी डूबकर मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।