मथुरा के राया में देर शाम परचून की दुकान में अचानक आग लग गई आग की लपटों को देख स्थानीय और राहगीरो की भीड़ एकत्रित हो गई सूचना पर दमकल टीम भी पहुंंची जब तक आग बुझाई गई तब तक दुकान का समान जल चुका था। दुकान में आग लगता देख दुकान मालिक की तबीयत बिगड़ गई दुकान मालिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।