• Tue. Mar 18th, 2025

शिव स्वरूप में देखा ताजमहल

Mar 18, 2025

संगमरमरी इमारत ताजमहल को लेकर आए दिन नए विवाद सामने आते रहते है जिसकी वजह से यह इमारत दुनियाभर में चचार्ओं में रहती है. ताजमहल को लेकर कई प्रकार के दावे किए गए है. आए दिन नई नई वीडियो वायरल होती है. शनिवार को आगरा में कई वीडियो वायरल हुए जिसमें एक पर्यटक की भेष भूसा चचार्ओं की वजह बन गई. भगवान शिव को आदिदेव भी कहा जाता है। शनिवार शाम भगवान शिव के वेष में ‘आदिदेव’ ताजमहल देखने पहुंचे। पहले तो भगवान शिव की वेशभूषा में उन्हें स्मारक में प्रवेश देने से इंकार कर दिया गया। पहले तो उन्हें इंतजार कराया गया, लेकिन बाद में त्रिशूल व डमरू बाहर रखवाकर प्रवेश दे दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *