संगमरमरी इमारत ताजमहल को लेकर आए दिन नए विवाद सामने आते रहते है जिसकी वजह से यह इमारत दुनियाभर में चचार्ओं में रहती है. ताजमहल को लेकर कई प्रकार के दावे किए गए है. आए दिन नई नई वीडियो वायरल होती है. शनिवार को आगरा में कई वीडियो वायरल हुए जिसमें एक पर्यटक की भेष भूसा चचार्ओं की वजह बन गई. भगवान शिव को आदिदेव भी कहा जाता है। शनिवार शाम भगवान शिव के वेष में ‘आदिदेव’ ताजमहल देखने पहुंचे। पहले तो भगवान शिव की वेशभूषा में उन्हें स्मारक में प्रवेश देने से इंकार कर दिया गया। पहले तो उन्हें इंतजार कराया गया, लेकिन बाद में त्रिशूल व डमरू बाहर रखवाकर प्रवेश दे दिया गया।