उत्तराखंड के जिला ऊधमसिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने करीब 300 पुलिसकर्मियों के साथ रविवार रात थाना फतेहगंज पश्चिमी के अगरास समेत कई जगहों पर दबिश दी। पुलिस 16 संदिग्धों को पकड़कर अपने साथ रुद्रपुर ले गई और पूछताछ के बाद अगरास के आसिफ हुसैन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और 15 छोड़ दिया। वहीं गांव के लोगों ने घरों के दरवाजे और खिड़कियां तोड़ने और महिला से बदसलूकी का आरोप लगाया है। तस्करों की कमर तोड़ने के लिए पड़ोसी राज्य की इतनी बढ़ी कार्रवाई से खलबली मच गई है।