होली त्यौहार के दृष्टिगत अवैध शराब निर्माण व बिक्री की रोकथाम हेतु थाना बिधूना पुलिस टीम द्वारा 02 नफर अभियुक्तागण गिरफ्तार किये व मौके से 06 भागने में सफल रहे अवैध कच्ची शराब मय भट्टी उपकरण बरामद तथा 770 ली लहन को नष्ट करने मे सफलता प्राप्त की पुलिस अधीक्षक औरैया अभिजीत आर शंकर द्वारा जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाये अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक औरैया आलोक मिश्रा के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी विधूना भरत पासवान के कुशल पर्यवेक्षण में विधूना पुलिस टीम द्वारा मोहल्ला बागडरिया कस्वा विधूना में होली पर्व को दृष्टिगत रखते हुये कई घरों में अवैध तरीके से कच्ची शराब की सूचना पर 02 अभियुक्तागण को गिरफ्तार किया गया तथा 06 नफर अभि०गण (भागे हुये) कुल 08 नफर अभि०गण के घरो से कुल 37 ली0 अवैध कच्ची शराब मय शराब बनाने के उपकरण 08 भट्टी लोहे की कीप व नली लगी हुई, 08 पतीला एलुमिनियम बरामद की तथा 770 ली0 लहन को मौके पर नष्ट किया गया।