आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक चलते कंटेनर में शार्ट सर्किट से आग लग गयी… देखते ही देखते ट्रक राख हो गया जिसमे रखा लाखों कीमत का सामान भी जल कर स्वाह हो गया । चलते कंटेनर में धुंआ उठा तो चालक हेल्पर गाड़ी किनारे खड़ी कर कूदे और अपनी जान बचाई सूचना मिलने के करीब एक घंटे बाद पहुंची दमकल ने आग भुजाई । ये घटना सौरिख थाना क्षेत्र के नगला वीरभान गांव के पास लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर हुई ।