खबर आगरा से है.जहां रमजान से पहले कई मस्जिदों से लाउड़स्पीकर उतारे गए हैं…आगरा के किरावली में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतरवाए गए हैं..वही आगरा के फतेहाबाद, अछनेरा मे भी यह कारवाही की गयी जहाँ मस्जिद से 54 लाउडस्पीकर उतरवाए गए वही दूसरी तरफ 44लोगों को चेतावनी दे कर छोड़ दिया गया |