आगरा में ताजमहल में हिन्दूवादी संगठन की कार्यकर्ता मीरा राठौर ने शिवलिंग रखकर गंगाजल चढ़ाया. महिला ने कहा कि ये ताजमहल नहीं तेजामहालय है. महिला ने इस वीडियो भी बनाया है. जिसमें वो ताजमहल परिसर में शिवलिंग रखकर गंगाजल चढ़ाते हुए दिख रही है. महिला ने धूपबत्ती से पूजा अर्चना की. उसने कहा कि इस परिसर को दूसरे समुदाय के लोगों ने चादर और बिरयानी बाँटकर अशुद्ध कर दिया, इसलिए उसने तेजोमहालय को शुद्ध किया है |