अधिवक्ता एक्ट में संशोधन के विरोध में अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। सिविल और डिस्ट्रिक्ट बार के अधिवक्ताओं ने जिला न्यायालय परिसर में प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपकर प्रस्ताव निरस्त करने की मांग की। बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। अधिवक्ता जिला न्यायालय परिसर में एकत्रित हुए। उन्होंने अधिवक्ता एक्ट में संशोधन का विरोध करते हुए कहा कि अधिवक्ता व उनके परिवार के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट का प्रावधान किया जाए।