महाशिवरात्रि को लेकर हर जगह पुलिस प्रशासन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर रहा है ताकि किसी भी तरह की कोई अनहोनी की आशंका न हो इसी के तहत महाशिवरात्रि पर आगरा में भारी वाहनों का प्रवेश बन्द रहेगा और कावड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया जाएगा 25 फरवरी की रात्रि 11:00 बजे से शहर में बड़े वाहन बंद रहेंगे , तो वही बुलंदशहर में महाशिवरात्रि को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है पुलिस ,मार्ग पर चल रहे शिव भक्तों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने में लगी हुई है और उनको उनके गंतव्य तक पहुंचाने की जिम्मेदारी उठाये हुए है कन्नौज में भी महाशिवरात्रि पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएम और एसपी ने समीक्षा बैठक भी की है बैठक में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं और शांतिपूर्वक महाशिवरात्रि के पर्व को मनाने के लिए अधीनस्थों को दिशा निर्देश भी दिए गए हैं |