वाराणसी प्रयागराज हाईवे पर यह हादसा हुआ गोपीगंज कोतवाली इलाके का यह मामला है आज सुबह भीषण हादसा हो गया घोड़े के कारण वहां एक दूसरे से टकरा गए एक के बाद एक आठ वाहन कोहरे के कारण आपस मे टकरा गए पहले दो ट्रक में टक्कर हुई उसके बाद कार, मैजिक गाड़ी और अन्य ट्रक खड़े वाहनों से टकरा गए भीषण कोहरे की वजह से यह हादसा हुआ बताया जाता है कि इस हादसे दो वाहन चालकों को हल्की चोट लगी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन के माध्यम से हाईवे से वाहनों को हटवाया है।
“SEA NEWS AGRA” “LATEST NEWS” “BREAKING NEWS” “HINDI NEWS” “TOP NEWS” “UPDATES” “UP NEWS” “AGRA NEWS TODAY” “TODAY NEWS” “AGRA NEWS”