उत्तर प्रदेश का मेरठ 5 हत्याओं से दहल उठा. मृतक एक ही परिवार के थे, जिसमें पति-पत्नी और तीन बेटियां शामिल थीं. फिलहाल, पुलिस ने पांचों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जांच-पड़ताल शुरू हो चुकी है. मामले में एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि इस हत्याकांड में मृत महिला के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर तीन नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, मृतक के भाई ने घटनास्थल की आंखों देखी बताई है जो दिल दहला देने वाली है.