संभल में शाही जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर होने का दावा अभी चचार्ओं में है तो वहीं इस बीच संभल के ही एक प्राचीन शिव मंदिर की भूमि पर ईदगाह स्थल बनाने का बड़ा खुलासा हुआ है आरोप है कि साजिश के तहत प्राचीन शिव मंदिर के आगे ईदगाह स्थल बनाकर शिव मंदिर को छुपा दिया गया है अब इस मामले में हिंदू समुदाय के लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जिला प्रशासन से ईदगाह स्थल के कागजातों की जांच कराकर कार्रवाई की गुहार लगाई है वहीं ईदगाह कमेटी ने मंदिर की भूमि होने के दावे को फर्जी करार दिया है साथ ही दावा किया है कि यहां पहले से ही ईदगाह है और ईदगाह ही रहेगी।