• Mon. Feb 3rd, 2025

Firozabad News : मजदूर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या | Thana Makkhanpur | Firozabad Village Sandal

Jan 14, 2025

 

 

मामला फिरोजाबाद के मक्खन पुर थाना क्षेत्र के ग्राम संदल पुर का है. संदिग्ध परिस्थितियों मे युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जब घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो परिवार में कोहराम मच गया. स्थानीय लोगों के अनुसार युवक का नाम सुरेंद्र सिंह बताया गया जो चूडी जुडाई आदि का काम करता था मृतक के तीन बच्चे हैं सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को लेकर जिला अस्पताल भेजा . थाना पुलिस आत्म हत्या के कारण का पता लगाने का प्रयास कर रही है. “SEA NEWS AGRA” “LATEST NEWS” “BREAKING NEWS” “HINDI NEWS” “TOP NEWS” “UPDATES” “UP NEWS” “AGRA NEWS TODAY” “TODAY NEWS” “AGRA NEWS”

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *