• Sat. Jan 11th, 2025

Second Wife Back To Husband’s Life : पति के जीवन में सौतन लाने के लिए 2000 कि. मी. की पदयात्रा

Jan 11, 2025

 

 

सौतन घर वापस आ जाए, परिवार के साथ पहले की तरह खुशी- खुशी रहे…. कुछ ऐसी ही मुराद पाने के लिए एक पत्नी दो हजार किलोमीटर की पदयात्रा पर निकली है। सौतन कोई और नहीं उसकी सगी बहन है। जिसकी शादी भी उसी ने अपने पति के साथ कराई है। रेखा ने बताया कि 15 साल पहले उसकी शादी जगदीश से हुई थी। उसके दो बच्चे हैं, जिनमें 13 साल का गिरीश और 11 साल की अंजली है। जगदीश ठेकेदार है। वह घर बनाने का काम करता है। रेखा ने कहा उसका मायका ससुराल से 20 किलोमीटर की दूरी पर है। कुछ साल पहले पति जगदीश को उसकी छोटी बहन रीना से मोहब्बत हो गई। रेखा के मुताबिक एक वर्ष पूर्व उसने अपनी इच्छा से पति जगदीश की दूसरी शादी बहन रीना से करा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *