Sambhal Bawdi : बावड़ी में जहरीली गैस के परीक्षण के लिए प्रदूषण बोर्ड ने लगाई मशीन | SEA NEWS संभल के चंदौसी में निकली प्राचीन रानी की बावड़ी की खुदाई लगभग 24 से 25 फिट हो ही चुकी थी की खुदाई कर रहे मजदूरों द्वारा पता चला कि बावड़ी का द्वितीय तल क्षतिग्रस्त है एवं उसमें से कुछ जहरीली गैस भी निकल रही है, यह सूचना मिलते ही अरक ने बावड़ी का निरीक्षण किया और खुदाई को रोक दिया गया, लगभग दो-तीन दिन खुदाई रुकने के पश्चात उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने निकल रही जहरीली गैस का परीक्षण करने के लिए बावड़ी पर एक मशीन लगाई जिससे कि यह पता चल सके कि निकलने वाली गैस जहरीले है या नहीं, “SEA NEWS AGRA” “LATEST NEWS” “BREAKING NEWS” “HINDI NEWS” “TOP NEWS” “UPDATES” “UP NEWS” “AGRA NEWS TODAY” “TODAY NEWS” “AGRA NEWS”