प्रयागराज के महाकुम्भ मे जहाँ मुस्लिमो के प्रवेश पर संत प्रतिबंध लगाने की मांग उठा रहे हैँ और मेले मे मुस्लिमो को काम नं देने अपील कर रहे हैँ वहीं आज निरंजनी अखाड़े ने इस मुद्दे से किनारा करते हुए अपनी पेशवाई छावनी प्रवेश की शोभा यात्रा मे मुस्लिम समुदाय के बैंड बाजे की इंट्री दे दीं पेशवाई मे अधिकतर शामिल बैंड पार्टी मुस्लिम की हैँ पेशवाई मे शामिल आजाद बैंड के आॅनर का कहना हैँ की वो हमेशा से ही निरंजनी अखाड़े की पेशवाई मे काम करते हैँ उनका कहना हैँ की निरंजनी अखाडा उन्हें हर कुम्भ और महाकुम्भ मे काम देता हैँ