• Mon. Feb 3rd, 2025

kumbh : निरंजनी अखाड़े की पेशवाई में मुस्लिम बैंड | Muslim band in the procession of Niranjani Akhara

Jan 6, 2025

 

 

प्रयागराज के महाकुम्भ मे जहाँ मुस्लिमो के प्रवेश पर संत प्रतिबंध लगाने की मांग उठा रहे हैँ और मेले मे मुस्लिमो को काम नं देने अपील कर रहे हैँ वहीं आज निरंजनी अखाड़े ने इस मुद्दे से किनारा करते हुए अपनी पेशवाई छावनी प्रवेश की शोभा यात्रा मे मुस्लिम समुदाय के बैंड बाजे की इंट्री दे दीं पेशवाई मे अधिकतर शामिल बैंड पार्टी मुस्लिम की हैँ पेशवाई मे शामिल आजाद बैंड के आॅनर का कहना हैँ की वो हमेशा से ही निरंजनी अखाड़े की पेशवाई मे काम करते हैँ उनका कहना हैँ की निरंजनी अखाडा उन्हें हर कुम्भ और महाकुम्भ मे काम देता हैँ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *