• Mon. Feb 3rd, 2025

Agra : मान्यता के एवज में मांगी थी रिश्वत|BSA |Education Department | Anti-Corruption team |Sea News

Jan 6, 2025

एंटी करप्शन की टीम ने बेसिक शिक्षा विभाग के लिपिक हर्ष शुक्ला को स्कूल की मान्यता के लिए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।। एंटी करप्शन टीम बाबू को अपने साथ मेरठ ले गई है। सामने आया है कि हर्ष शुक्ला स्कूल प्रबंधक अरविंद सिंह से स्कूल की मान्यता देने के एवज में 50 हजार रुपए मांग रहा था। अरविंद सिंह ने उसकी शिकायत एंटी करप्शन विभाग में की थी। विभाग ने टीम गठित कर रिश्वतखोर बाबू को जाल में लेने की योजना बनाई थी। टीम की योजना के अनुसार ही बाबू के बुलाने पर रुपए लेकर गए। रात करीब 10 बजे अरविंद पैसे लेकर हर्ष के पास पहुंचा। उसने कार के अंदर हर्ष को पैसे थमाए। पैसे हाथ में लेते ही एंटी करप्शन टीम ने हर्ष को घेर लिया और रुपयों सहित गिरफ्तार कर लिया। इसकी जानकारी जैसे ही अन्य कर्मचारियों को मिली तो उनमें खलबली मच गई। टीम हर्ष को थाने ले गई है, जहां से उसे मेरठ भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *