• Mon. Jan 6th, 2025

Sambhal : रथ यात्रा में गदा लेकर निकले संभल के सीओ | CO Anuj Chaudhary | Security arrangements

Jan 4, 2025

 

 

कर्नाटक से संभल पहुंची किष्किंधा की रथ यात्रा का स्वागत किया गया। हिंदूवादी संगठन इस रथ यात्रा का हिस्सा बने और जय हनुमान के जयकारे लगाते हुए चलते गए। खास बात यह है कि यह रथयात्रा सांसद जियाउर रहमान बर्क का इलाका खग्गू सराय से होते हुए भी निकली जिसमें सिटी सीओ अनुज चौधरी ने हनुमान बन गदा अपने हाथ में पकड़ा और आगे-आगे सिक्योरिटी के साथ रथ निकाला. हाई सिक्योरिटी के साथ रथ को शहर से निकलना था. किष्किंधा रथ यात्रा को लेकर संभल पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *