कर्नाटक से संभल पहुंची किष्किंधा की रथ यात्रा का स्वागत किया गया। हिंदूवादी संगठन इस रथ यात्रा का हिस्सा बने और जय हनुमान के जयकारे लगाते हुए चलते गए। खास बात यह है कि यह रथयात्रा सांसद जियाउर रहमान बर्क का इलाका खग्गू सराय से होते हुए भी निकली जिसमें सिटी सीओ अनुज चौधरी ने हनुमान बन गदा अपने हाथ में पकड़ा और आगे-आगे सिक्योरिटी के साथ रथ निकाला. हाई सिक्योरिटी के साथ रथ को शहर से निकलना था. किष्किंधा रथ यात्रा को लेकर संभल पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे.