लॉरेंस बिश्नोई को हथियारों की सप्लाई करने रिजवान अंसारी ने तिहाड़ जेल से जमानत के बाद रिहाई पर जमकर जश्न मनाया बुलंदशहर में रिजवान के आगमन पर घंटो फायरिंग और आतिशबाजी की गई जिसकी भनक पुलिस को नहीं लगी और यह जश्न घंटो चला जश्न के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने रिजवान अंसारी को गिरफ्तार कर लिया उसके पास से पुलिस ने नो तमंचे भी बरामद की है