अभी दो दिनों पहले दिन दहाड़े नेशनल हाईवे पर अदरक व्यापारी से वैन सवार पांच लुटेरों ने 3 लाख 90 हजार रुपए लूट लिए थे। जिसको लेकर दहशत व्याप्त हो गई थी और प्रशासन भी एलर्ट होकर तुरंत घटना की जांच शुरू कर दी थी। जिसमें पुलिस ने चार लोगों को गिरफ़्तार कर लिया है और एक अभी भी फरार है। लुटेरों के पास से लूट की 2,72, 700 रकम और मारुति वैन बरामद हुई है। पुलिस का कहना है कि एक फरार अभियुक्त की तलाश जारी है जल्द ही वो भी पकड़ा जाएगा।