आगरा सदर के एक दवा कारोबारी को रंगदारी की मांग करते हुए धमकी दी गई है। उन्हें पहले कॉल किया गया कहा गया कि रुपये नहीं दिए तो 15 दिसंबर जिंदगी की आखिरी तारीख होगी। इसके बाद दुकान में लिफाफे में रखकर खून से सना पत्र भी डाला गया। इससे व्यापारी दहशत में हैं। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। उधर, पुलिस की दो टीमें आरोपी की धरपकड़ के प्रयास में लगी हैं। नगला पदमा निवासी जितेंद्र बत्रा का बुंदू कटरा क्षेत्र में मेडिकल स्टोर है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह 12 दिसंबर की रात 10 बजे दुकान पर बैठे थे। तभी एक नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि रकम का इंतजाम कर लो, नहीं तो 15 दिसंबर तुम्हारी जिंदगी की आखिरी तारीख होगी। रकम और स्थान के बारे में पत्र के माध्यम से बता दिया जाएगा। तब तो जितेंद्र बत्रा ने ज्यादा नहीं दिया। अगले दिन उनके पास एक युवक हेलमेट पहनकर और मास्क लगाकर आया।