पुष्पा 2 स्टार अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने 13 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया । यह एक्शन उनकी फिल्म ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ में हुई महिला के मौत के मामले में लिया गया है। अल्लू अर्जुन को महिला की मौत का आरोपी बनाया गया है। उनके खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का भी केस दर्ज किया गया है। मेडिकल चेकअप के बाद अल्लू अर्जुन को नामपल्ली कोर्ट में पेश किया गया वहीं मामले में अल्लू अर्जुन को हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है। हाईकोर्ट ने ‘पुष्पा 2’ स्टार को चार हफ्ते की अंतरिम जमानत दी है।