बरेली में रिश्ते में ताऊ लगने वाले व्यक्ति ने पारिवारिक रंजिश के चलते 18 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है वही सूचना पर एसपी सिटी, फॉरेस्टिंग टीम और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा वही आरोपी ताऊ को अवैध हसला और कारतूस के साथ पुलिस ने हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दीं है पुलिस के मुताबिक, बरेली के भमोरा थाना क्षेत्र के इस्लाम नगर में रहने वाले ताऊ ने रिश्ते के भतीजे से रुपयों के लेन-देन का मामला था. जिसके चलते पुत्तन यादव अपने भतीजे से रुपए वापस मांग रहा था. जिसको लेकर आरोपी का अपने भतीजे से आए दिन विवाद होता रहता था. शुक्रवार देर शाम आरोपी ताऊ से भतीजे का विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने भतीजे की तमंचे से गोली मार कर हत्या कर दी.