• Wed. Jan 22nd, 2025

Agra : तालाबों का काम अधूरा, 20 लाख का जुर्माना | Municipal Commissioner | Ankit Khandelwal

Nov 22, 2024

 

निर्धारित समय अवधि में तालाबों के सौंदर्याकरण का काम पूरा न करने पर नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने कार्यदायी संस्थाओं पर 20 लाख रुपये का जुमार्ना लगाया है। नगर आयुक्त की कार्रवाई से ठेकेदारों में हड़कंप मचा हुआ है। केवल 1 ही तालाब का कार्य पूर्ण किया जा सका बाकी चार तालाबों के विकास और सौंदर्यीकरण का कार्य जुलाई माह में पूर्ण किया जाना था। संबंधित फर्मों ने निर्धारित समयावधि में महज सत्तर प्रतिशत तक ही कार्य पूर्ण किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *