निर्धारित समय अवधि में तालाबों के सौंदर्याकरण का काम पूरा न करने पर नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने कार्यदायी संस्थाओं पर 20 लाख रुपये का जुमार्ना लगाया है। नगर आयुक्त की कार्रवाई से ठेकेदारों में हड़कंप मचा हुआ है। केवल 1 ही तालाब का कार्य पूर्ण किया जा सका बाकी चार तालाबों के विकास और सौंदर्यीकरण का कार्य जुलाई माह में पूर्ण किया जाना था। संबंधित फर्मों ने निर्धारित समयावधि में महज सत्तर प्रतिशत तक ही कार्य पूर्ण किया है।