हरदोई मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने सफलतापूर्वक एक महिला का आॅपरेशन कर 7 किलो का ट्यूमर निकाला है। महिला को काफी समय से पेट दर्द की शिकायत थी। काफी समय से वह इलाज के लिए चक्कर लगा रही थी पर कोई दवा उसको फायदा नहीं कर रही थी। कई डॉक्टरों से इलाज करने के उपरांत जब महिला को फायदा नहीं हुआ तो वह मेडिकल कॉलेज पहुंची और वहां महिला को सर्जरी विभाग में देखा गया और सिटी स्कैन के उपरांत पेट मे 20 इंच की गांठ की पुष्टि हुई। पुष्टि होने के बाद डॉक्टरों ने मरीज के परिजनों को आॅपरेशन करवाने की सलाह दी। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर मधुरिका ने सफलता पूर्वक आॅपरेशन कर 7 किलो की गांठ ट्यूमर निकाला। महिला पूर्ण तरीके से स्वस्थ है