खैर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में चमन नगरिया गांव के ग्रामीणों ने मतदान न करने की चेतावनी दी है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव के ऊपर से दो हाईटेंशन लाइनें गुजर रही हैं. इन लाइनों की चपेट में आकर कई लोगों की जान चुकी है, कई लोगों के अंग भंग हो चुके हैं और गंभीर रूप से झुलस चुके हैं. शिकायत के बावजूद बिजली विभाग के संबंधित अधिकारी और क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि कुछ करने को तैयार नहीं हैं. ऐसे में गांव के लोगों ने मतदान नहीं करने का फैसला लिया है