यूपी के शाहजहांपुर में बाइक सवार आठ लोगों का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे, पति पत्नी अपने छह बच्चों के साथ बाइक पर बैठकर निकल पड़े, पति बाइक चला रहा है, पत्नी पीछे बैठी है, बाइक पर तीन बच्चे आगे और तीन बच्चे पीछे बैठे हैं, सिर्फ इतना ही नहीं युवक की बाइक पर आठ सवारियां बैठी हैं और उसी बाइक पर घर की पूरी ग्रस्ति भी रखी है, एक ही बाइक पर रजाई, गद्दा, लाठी, बाल्टी और 8 सवारियां बैठकर सड़क पर फरार्टे भर रहे युवक को ट्रैफिक पुलिस ने रोक लिया और सवारियों की गिनती करके यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाकर पुलिस ने बाइक सवार युवक को आगे जाने दिया।