पीलीभीत में किशोरी को जबरन घर से ले जाने को लेकर विवाद हो गया। एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। हमले में भाजपा विधायक बाबूराम पासवान के चचेरे भाई लड़की के दादा फूलचंद की मौत हो गई। इस दौरान बीच बचाव करने आए परिवार के अन्य लोगों पर भी धारदार हथियार से हमला करके घायल कर दिया गया । सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।विवाद के दौरान लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सीएससी में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है और जांच पड़ताल कर रही है।