• Thu. Jan 2nd, 2025

आईओएस उपयोगकर्ता के लिए व्हाट्सएप का नया फीचर | WhatsApp Users | Features | Sea News

Nov 12, 2024

 

व्हाट्सएप यूजर के लिए एक अच्छी खबर है। व्हाट्सएप के नए अपडेट से आप कोई भी ड्राफ्ट मैसेज देख सकते है। यह सभी मैसेज बिना चैट खोले एक ही जगह ड्राफ्ट मैसेज दिख जाएंगे। व्हाट्सएप का यह नया फीचर आईओएस के 24.22.83 वर्जन पर देखा जा सकता है। व्हाट्सएप ने यह नया फीचर ड्राफ्ट लेवल आईओएस के लिए रिलीज किया है। वर्तमान में ड्राफ्ट मैसेज को देखने के लिए यूजर को चैट खोलकर देखना पड़ता था। इस नए फीचर से चैट सेव करने में आसानी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *