व्हाट्सएप यूजर के लिए एक अच्छी खबर है। व्हाट्सएप के नए अपडेट से आप कोई भी ड्राफ्ट मैसेज देख सकते है। यह सभी मैसेज बिना चैट खोले एक ही जगह ड्राफ्ट मैसेज दिख जाएंगे। व्हाट्सएप का यह नया फीचर आईओएस के 24.22.83 वर्जन पर देखा जा सकता है। व्हाट्सएप ने यह नया फीचर ड्राफ्ट लेवल आईओएस के लिए रिलीज किया है। वर्तमान में ड्राफ्ट मैसेज को देखने के लिए यूजर को चैट खोलकर देखना पड़ता था। इस नए फीचर से चैट सेव करने में आसानी होगी।