• Tue. Mar 4th, 2025

पुलिस कस्टडी में मौत का सीसीटीवी आया सामने | Mohit Pandey | Death | CCTV Footage | Sea News

Oct 29, 2024

 

 

यूपी की राजधानी लखनऊ में, पुलिस हिरासत में मोहित पांडे की मौत का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें उसकी हालत बिगड़ते हुए दिखाई दे रही है. फुटेज में देखा जा सकता है कि लॉकअप में एक अन्य युवक मोहित की मदद करने की कोशिश कर रहा है. इसके अलावा एक अन्य युवक पुलिस से पानी मांगकर मोहित को पिलाता नजर आ रहा है. 32 वर्षीय मोहित को शांतिभंग के आरोप में हिरासत में लिया गया था, जिसकी शनिवार को कस्डोलियल डेथ हो गई थी. मोहित के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उसे हिरासत में बुरी तरह पीटा, जिससे उसकी मौत हुई. परिजनों ने यह भी कहा कि जब वे थाने पहुंचे तो उन्हें मोहित से मिलने नहीं दिया गया.वहीं, पुलिस का दावा है कि मोहित की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की राजधानी में यह पुलिस हिरासत में मौत का दूसरा मामला है और सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए. अखिलेश ने कहा कि नाम बदलने में म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *