झारखंड की जामताड़ा सीट से चुनाव लड़ रहीं बीजेपी नेता सीता सोरेन का रोते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि वह कांग्रेस उम्मीदवार इरफान अंसारी द्वारा किए गए आपत्तिजनक टिप्पणियों से नाराज हैं. सीता सोरेन का कहना है कि कांग्रेस प्रत्याशी ने सिर्फ उनका नहीं, बल्कि पूरे आदिवासी समाज की महिलाओं का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि आदिवासी महिलाओं का ऐसा अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसे आसानी से माफ नहीं किया जा सकता.इस मौके पर सीता सोरेन ने अपने दिवंगत पति का जिक्र करते हुए भावुक होकर कहा कि यह हमला उनकी व्यक्तिगत अस्मिता पर भी है.