बाल संत के नाम से मशहूर अभिनव अरोड़ा की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है. हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान अभिनव मंच पर ताली बजाकर राम नाम का जयकारा लगा रहे हैं. तभी स्वामी रामभद्राचार्य ने उन्हें टोकते हुए मंच से नीचे उतरने के लिए कहा. इस पर वहां मौजूद सेवादारों ने तुरंत अभिनव को मंच से नीचे उतार दिया. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसपर स्वामी रामभद्राचार्य की प्रतिक्रिया सामने आई है.